जमशेदपुर – उपायुक्त अमित कुमार ने पोटका प्रखण्ड के पोड़ाडीह पंचायत अन्तर्गत केस्त्रापाल गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया।
जमशेदपुर।
सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हैं केस्त्रापाल के ग्रामीणउपायुक्त ने कहा कि पोटका के केस्त्रापाल गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद करके उनकी प्रमुख समस्याओं को सुनने का मौका मिला। उपायुक्त ने कहा कि यहां के लोग काफी जागरूक हैं। वह अपने अधिकारों के बारे में जानते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा तो निश्चित रूप से उनके विषय में ग्रामीणों के पास जानकारी है।
कैंप के माध्यम से योजनाओं का लाभ देने का निर्देश
प्रशासन को यहां पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है जिससे कि कैंप लगाकर लाभुकों को योजनाओं का लाभ, पेंशन इत्यादि दिलाई जा सके।
ग्रामीणों के पेयजल समस्या का समाधान
उपायुक्त ने बताया कि पेयजल की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। डीएमएफटी फंड के माध्यम से पेयजल की समुचित व्यवस्था दी जाएगी।
सिंचाई के परंपरागत साधनों का पुनरुद्धार
सिंचाई के लिए जो परंपरागत रूप से काम किए गए हैं इनके पुनरुद्धार के उपाय के लिए विशेषज्ञ टीम भेजी जाएगी जिससे कि आस-पास के खेतों के लिए सिंचाई की बेहतर व्यवस्था हो सके।
स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों के साथ संवाद का निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों और उनकी समस्याओं का तात्कालिक रूप से समाधान निकालने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि गांव का दौरा करके लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए।
ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताईं समस्याएं
ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से पेय जल, पेंशन, राशन, बिजली, स्ट्रीट लाईट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समस्याओं की ओर उपायुक्त ध्यान का आकृष्ट कराया गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से पहले गांव के 365 बीघा खेतिहर जमीन की सिंचाई की जाती थी। लेकिन इधर कुछ समय से लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सिंचाई नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने पदाधिकारी को लिफ्ट इरिगेशन को यथाशीघ्र दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।
बांकाबांध तालाब के जीर्णोद्धार का निर्देश
ग्रामीणों के आग्रह पर गांव में स्थित बांकाबांध तालाब के जीर्णोद्धार करने का निर्देश उपायुक्त ने पदाधिकारी को दिया।
महिला समूह को उनके गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षण का निर्देश
ग्रामीण महिला समूह को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रकार के रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण देने हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। उपायुक्त ने महिला समूह को उनके गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षण देने एवं रोजगार प्रारंभ करने संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।
खाली पड़े विद्यालय भवन का उपयोग रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में
उल्लेखनीय है कि स्कूलों के विलय के पश्चात केस्त्रापाल गांव में प्राथमिक विद्यालय का भवन, खाली पड़ा है जिसका उपयोग रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में किया जाएगा।
गौरतलब है कि सरकार की योजना सरकार आपके द्वार के तहत् उपायुक्त ने आज पोटका प्रखण्ड के पोड़ाडीह पंचायत अन्तर्गत केस्त्रापाल गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकरियों को निर्देश दिए।
Comments are closed.