नई दिल्ली : राज्य सभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. पिछले छह महीने से बीमार चल रहे थे. अमर सिंह का इलाज सिंगापुर में चल रहा था. जानकारी के अनुसार अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ थाराजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है. सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी. स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे. इसी वर्ष सिंह ने अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी. वह तत्काल समय में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे. पांच जुलाई 2016 को उन्हें उच्च सदस्या के लिए चुना गया था.
सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हरीश चंद्र सिंह और शैल कुमारी सिंह के घर एक राजपूत परिवार में हुआ था.
उन्होंने 1987 में श्रीमती पंकजा कुमारी सिंह से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं
Comments are closed.