जमशेदपुर।
अगामी 22 व 23 फरवरी को केरला के कुन्नूर शहर में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड बॉडी बिल्डिंग टीम दिनांक 20 फरवरी को रवाना होगी।
पूरी टीम को कोल्हान बॉडी बिल्डर एसोसिएशन द्वारा ट्रैक सूट भी दिया गया जिसे सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री अमरप्रीत सिंह काले के द्वारा विदाई दी गयी । अनंत शुभकामाएं एवं विजयी तिलक के साथ टीम को काले जी ने रवाना किया।
काले ने कोल्हान बॉडी बिल्डर असोसीएशन को साधुवाद भी दिया ।प्रतियोगिता में भाग लेने केलिए झारखंड से 12 प्रतियोगी हैं जिसमें जमशेदपुर के मिस्टर कोल्हान रहे श्री प्रवीण महतो भी शामिल हैं। गौरतलब है कि 12 लोगों की इस टीम में एक महिला प्रतियोगी मिस सौम्या, बोकारो से भी शामिल हैं।
Comments are closed.