रवि कुमार झा,जमशेदपुर.15 अप्रैल
डॉ अजय जमशेदपुर लोकसभा सीट पर अपनी हार से डर गए हैं और इसी कारण डॉ अजय के द्वारा पिछले एक सप्ताह से व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा हैं।और पार्टियो के हर लोग के शिकायत पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग को कर रहे है ये बाते भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने संवाददाता सम्मेलन कर कही । उन्होने कहा कि अगर डॉ अजय के आरोप लगाने के बजाय अभी काम करने चाहिए ताकि जनता के प्रति जो उनका विश्वास था फिर से लौट सके और हारे भी तो लगे की कुछ सम्मान जनक वोट मिल जाए। ड
काले ने कहा कि अजय के द्वारा बार बार कहना कि भाजपा के पास प्रत्याशी का अभाव रहा है इस कारण वे बाहर से प्रत्याशी को लाकर खङा करते है इस प्रकार की बाते करना झाविमो के द्वारा करना बैतुका है ए पार्टी का फैसला है किसे टिकट देना है किसे नही देना झाविमो किसे टिकट देगा इस प्रकार के फैसला करने हक जिस तरह बाबुलाल जी करते है उसी प्रकार भाजपा की कोर कमेटी का काम है किसे टिकट दे किसे नही दें।जहाँ तक बोरे प्लेयर की बात है तो खुद बाबुलाल जी बोङो प्लेयर है ।काले ने कहा कि डॉ अजय ने खुद मुझे कितनी बार भाजपा से टिकट के लिए फोन किया था लेकिन हमारी पार्टी के द्वारा न कहने पर वे झाविमो के शरण में गए उन्होने कहा कि डॉ अजय ने चुनाव जीतने के बाद कई वादे किए थे लेकिन उन्होने कोई भी काम नही किया जहां तक सोलर लाईट का सवाल है वे लाईटे भी टाटा के द्वारा दिया गया हैं।काले ने कहा कि भाजपा की झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर जीत पक्की हैं। संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के पलामू के प्रत्याशी बीडी राम के अलावे ,राजकुमार श्रीवास्तव.रामबाबु तिवारी,अनिल मोदी और चन्द्रशेखर मिश्रा शामील थे।
Next Post
Comments are closed.