JAMSHDPUR AIR SERVICE की मांग लेकर अकाश शाह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को TWEET
विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों ) आकाश शाह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टवीट कर जमशेदपुर शहर से पूर्व की भांति हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है.
JAMSHEDPURKR
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्विटर के माध्यम से संदेश भेजकर
उद्योगों की नगरी जमशेदपुर से सीधी हवाई सेवा नहीं होने पर ध्यान आकृष्ट कराया है और शहर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है. श्री शाह ने कहा की जमशेदपुर झारखंड की औद्योगिक राजधानी है और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है परंतु अफ़सोस की बात है कि यहाँ से सीधी हवाई सेवा नहीं है जिसका दंश यहाँ के आम नागरिकों, व्यवसायी- उद्यमियों सहित अन्य वर्गों को झेलना पड़ता है. सन् 1984 में जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से वायुदूत की 45 सीटों का विमान कलकत्ता और पटना की सेवा दे रही थी फिर सन् 2004- 2005 में एमडीएलआर का 74 सीटों का एंव डेक्कन का 40 सीटों का विमान सेवा दे रहा थी. एमडीएलआर की विमान सेवा शहर को दिल्ली, चंडीगढ़ और गोवा के राज्यों तक जोड़ती थी. परंतु कतिपय कारणों से यहाँ की हवाई पट्टी को इन विमानों को सुरक्षा की दृष्टि से अयोग्य घोषित कर दिया गया. यह जाँच का विषय है की ऐसा किन कारणों से किया गया. वर्तमान में हवाई मार्ग से सफर करने के लिए जमशेदपुर के लोगों को 125 किलोमीटर कि दुरी तय कर राँची बिरसामुंडा हवाई अड्डे का रूख करना पड़ता है. धालभूमगढ में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की परियोजना भी जमीन अधिग्रहण, फोरेस्ट क्लीयरेंस सहित अन्य कारणों से अधर में लटकी हुई है.
हमारे देश में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं तो पहाड़ी क्षेत्र एवं अन्य उच्चांई वाले दुर्लभ स्थानों पर अवस्थित हैं लेकिन वहां नियमित रूप से हवाई जहाजों का परिचालन होता है. पड़ोसी देश नेपाल में भी छोटे एवं मध्यम हवाई अड्डे हैं जहाँ विमान सेवा सुचारू रूप से बहाल है. जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट में भी छोटे विमानों का परिचालन उपरोक्त हवाई अड्डों की भांति ही हो सकता है. पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने भी जमशेदपुर से छोटे विमानों की सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. श्री शाह ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि वे जमशेदपुर से हवाई सेवा शुरू की दिशा में सार्थक पहल करें.
Comments are closed.