राँचीःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने जमशेदपुर से “प्रभात खबर” हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार अनिरूद्ध महतो और राकेश मिश्रा “दैनिक भास्कर” के वरिष्ठ पत्रकार को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनित किया है.श्री महतो और श्री मिश्रा पिछले 4 सालों से ऐसोसिएशन से जुडे़ रहें हैं और ऐसोसिएशन को जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहें हैं.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर नेताद्वय को ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,अमित मिश्रा,सियाराम शरण सिहं,राजेश जैसूका,आशुतोष चौधरी,रामगढ़ जिला अध्यक्ष संतीश सिहं,जयप्रकाश वर्मा,राँची जिला अध्यक्ष कौशल आनंद,रविचंद कपूर,प्रदेश तकनीकि सलाहकार रितेश कश्यप,कोल्हान प्रभारी सुशील प्रसाद,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,महासचिव रासबिहारी मंडल,सरायकेला जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय महतो सहित कई सदस्यों ने बधाई दी है.
प्रदेश कमिटी ने उन दोनों से ऐसोसिएशन की कोल्हान प्रमंडल में मजबूती और पत्रकारों को संगठित करने की दिशा में सक्रियता की उम्मीद जताई है.
Comments are closed.