मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। कंगना ने मुलाकात के बाद अपने ऑफिस में मुंबई महानगरपालिका की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के सामने अपना पक्ष रखा है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक नागरिक के तौर पर बताने आई थी कि मेरे साथ जो जो हुआ। जो अभद्र व्यवहार हुआ वो मैं उन्हें बताने आई थी। उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना। मेरा पॉलिटिक्स से लेना देना है नहीं। मेरे साथ जो भी अन्याय हुई उसे लेकर बात की। वो हमारे अभिवावक हैं यहां पर मुझे न्याय मिलेगा, ऐसी उम्मीद है। मैं कोई राजनेता तो हूं नहीं। मुझे हमेशा से इस शहर ने बहुत कुछ दिया है लेकिन अचानक ऐसा बर्ताव हुआ। मुझे राज्यपाल महोदय ने बेटी की तरह सुना है। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
हमारे देश के जो लोग हैं खासकर जो बच्चियां उनका सिस्टम में भरोसा बना रहे।” आपको बता दें कि गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से कंगना के मामले पर चर्चा की थी। कंगना के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई पर नाराज़गी जताई थी। मेहता से इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को जानकारी देने की बात भी कही। राज्यपाल इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं।
Comments are closed.