जमशेदपुर : नागरिक संशोधन कानून सहित एनआरसी तथा एनपीआर के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में तरुण मित्र मंडली के कई सदस्यों में दिल्ली में जाकर भाग लिया. इस क्रम में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान अपने सहयोगी महमूद अली और मोहम्मद सहवास के साथ दिल्ली के दो स्थानों में चल रहे शांतिपूर्वक धरना में हिस्सा लिया. इसके तहत दिल्ली के जामा मस्जिद परिसर तथा शाहीन बाग में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेकर उपरोक्त कानून पर केंद्र सरकार को पुनः विचार करने का आग्रह किया. ज्ञात हो कि इन दोनों स्थानों में लगातार उपरोक्त कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें देशभर के लोग बारी-बारी से पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं.
Comments are closed.