जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला में बढते कोरोना पोजिटीव संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। उसी को लेकर जिला प्रशासन की टीन समय समय पर बाजारो मे ओचक निरीक्षण कर रही है। और सोशल डिस्टेसिंग और मास्क नही लगाने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसी के तहत शुक्रवार की शाम को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर , जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं साकची थाना प्रभारी अपने दल के साथ साकची बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अत्याधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सचेत रहने मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। इस दौरान कई ऐसे दुकानदार दिखे जिन्हें पूर्व में भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद अपनी स्थिति पर नियंत्रण नहीं करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप उनकी फोटो खींचते हुए इंसिडेंट कमांडर के माध्यम से अगले कार्यालय दिवस में नोटिस जारी की जाएगी और अनदेखा करने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा बाजार के रास्ते में अवैध पार्किंग किए हुए दुपहिया वाहन को हटाने के लिए थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक थाना को एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर के द्वारा निर्देश दिया गया है ।जिस पर कल से कार्रवाई की जाए जो दुकानदार अपनी दुकान के सामने पार्किंग लगा कर रखे हुए हैं ,जहां पूर्व में फुटपाथ दुकानदार लगाते थे उस जगह को खाली रखें अन्यथा वाहनों की जब्ती के साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। जिसके लिए जमशेदपुर विशेष पदाधिकारी ने नगर प्रबंधकों का सहयोग देने की भी बात कही है।
Comments are closed.