सरायकेला -खरसावां . आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसिया)( Adityapur Small Industries Association) ने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर परिसर के आईटी सेन्टर सभागार में रक्तदान शिविर आहूत किया गया. स्व जे पी चोपड़ा की स्मृति में जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा प्रतीक संघर्ष फाऊँडेशन के सहयोग से आहूत किए गए इस रक्तदान शिविर में कुल 536 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी ने स्व जे पी चोपड़ा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद विद्युतवरण महतो, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह तथा पूर्व उप महापौर अमित सिंह बॉबी भी शिविर में पहुँचे तथा रक्तदान करने वालों की हौसला अफजायी की.
एसिया के अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोग हमारे अतिथि हैं. एसिया के द्वारा विगत 35 वर्षों से रक्तदान शिविर आहूत किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत वर्ष-1980 में हुई थी. इस अवसर पर ऑटो क्लस्टर के प्रबन्ध निदेशक सह एसिया के ट्रस्टी एसएन ठाकुर, स्व जे पी चोपडा के बड़े भाई ओम प्रकाश चोपड़ा, मनोज चोपड़ा, दशरथ उपाध्याय, संतोख सिंह, राजीव रंजन मुन्ना, रतन लाल अग्रवाल, सुमित मेहता, राजू खंडेलवाल, मनमोहन सिंह, भाजपा नेता विमल साहू, कांग्रेस नेता लालबाबू सरदार, रविन्द्र गुप्ता, मनोज सहाय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.