सरायकेला।
सरायकेला – खऱसांवा जिला के आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र के आसंगी घाट से रात के अंधेरे में बालू का उठाव किय़ा जा रहा है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार बालू उठाव का कार्य काफी दिनों से चल रहा है। यह कार्य रात के साढ़े ग्यारह बजे से सुबह चार बजे तक किया जा रहा है।बकायदा बालू उठाव के लिए पोकलेन का उपयोग किया जा रहा है। रात कें अंधेरे में पोकलेन से बालू उठाकर हाईवा में लोड किया जा रहा है।
शिकायत भी की गई है
बालू उठाव का कार्य की शिकायत भी स्थानिय प्रशासनिक अधिकारीयो से की गई हैं। लेकिन इस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जाता हैं कि यह घाट शाशंक निधि क्रस्ट्रक्शन के नाम से आवंटित है।लेकिन पार्यावरण से क्लियरंस नही मिलने के काऱण शाशंक निधि के द्रारा वहां से बालू नही उठाया जा रहा है।
जान से मारने की घमकी मिल रही है – विजय कुमार
शशांक निधि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार ने सरायकेला-खरसावां स्थित असंगी बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव रोकने हेतु कोल्हान के आयुक्त से लिखित रूप से गुहार लगाया हैl उनका कहना है कि सरायकेला- खऱसावां जिला खनन कार्यालय के पत्रांक 267/M,डेटेड 12.4.19 के द्वारा खरकाई नदी स्थित असंगी बालू घाट के बंदोबस्त हेतु मेरे नाम से
LO.1 निर्गत हैं एवं इकरारनामा हेतु पर्यावरण स्वीकृति की आवश्यकता होती है, जिसकी पर्यावरण सुकृति प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है l
शिकायत में विजय कुमार का कहना है कि इसी बीच वर्तमान में असंगी ग्राम के कुछ राजनीतिज्ञ एवं प्रशासनिक पकड़ रखने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोग जैसे सुशील प्रधान,वीरेंद्र प्रधान, देवानंद प्रधान,अश्वनी प्रधान, पीत वास प्रधान,सुजीत प्रधान द्वारा मुझे आवंटित बालू घाट के से बालू का अवैध रूप से उठाव किया जा रहा है l मेरे द्वारा बालू का उठाव का विरोध करने पर जान से मारने एवं आदिवासी महिला के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जा रही हैजय कुमार ने शिकायत पत्र के द्वारा आरोप लगाया गया है कि इन लोगों के द्वारा बालू उठाने में ग्रामीण महिला का प्रयोग किया जाता है एवं नदी के दूसरी छोड़ जिलिंगगोड़ा एवं Dudra तरफ से इन्हीं लोगों के द्वारा मजदूर लगाकर लोहे के ड्राम से निर्मित नाव द्वारा बालू का उठाव किया जाता हैl विजय कुमार का दावा हैं कि नदी से उठाया गया बालू आसंगी गांव मे कई जगहों में रखा देखा जा सकता है
विजय कुमार का कहना है कि अवैध बालू उठाव को रोकने के क्रम में कभी भी मेरे एवं मेरे सहयोगीयों के साथ अप्रिय घटना घट सकती हैl
इन लोगों को भेजा शिकायत की प्रति
विजय कुमार ने शिकायत की प्रति झारखंड के राज्यपाल महोदय के अलावा झारखंड के मुख्य सचिव,निदेशक प्रवर्तन निदेशालय,सचिव खान एवं भूतत्व विभाग, डीआईजी कोल्हान, पुलिस महानिरीक्षक( एसीबी ),उपायुक्त सरायकेला-खरसावां,पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,अंचल पदाधिकारी गम्हरिया, थाना प्रभारी गम्हरिया एवं आरआईटी को भी कार्रवाई हेतु दी है l
Comments are closed.