Adityapur Police Success – झारखंड पुलिस ने बिहार से फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं से ठगी करनेवाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0 231
AD POST

सरायकेला -खरसांवा।

AD POST

झारखंड के सरायकेला -खरसांवा जिला के आदित्यपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।  आदित्यपुर पुलिस ने फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं से 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी मामले में साइबर ठग पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत भरवार गांव का रहनेवाला है। मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं से सम्पर्क करता था, उसके बाद पैसे को दुगुना करने का लालच देकर ठगी किया करता था। इसी क्रम में आदित्यपुर क्षेत्र निवासी नारायण सिंह की पत्नी से आरोपी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पहले सम्पर्क किया और फिर गूगल पे व फोन पे के माध्यम से पैसे दुगुना करने के चक्कर मे फरवरी से अबतक आरोपी को 16 लाख 45 हजार की ठगी कर लिया। जब महिलाओ को लगा कि आरोपी ठग रहा है उसके बाद फिर इसकी जानकारी अपने पति नारायण सिंह को दिया। नारायण सिंह ने मामले की शिकायत आदित्यपुर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस केस रजिस्टर करने के बाद अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में आरोपी का पता चला कि वह बिहार के औरंगाबाद जिले के भरवार गांव से इस धंधे को संचालित कर रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर उसके बिहार स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आलोक दुबे के अलावे सुजीत कुमार सागर लाल महथा, सुमन सौरभ आदि शामिल थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:07