आदित्यपुर.
आदित्यपुर की शांतिनगर सोसाइटी में बच्चों और बडों ने जय श्रीराम के नारे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली.घर घर जाकर अक्षत बांटते हुए 22जनवरी की शाम 11दीपक जलाने का निवेदन किया.इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था.
इस दौरान सोसाइटी प्रांगण में निर्माणाधीन शिव शक्ति मंदिर में 22जनवरी की शाम अपने अपने घरों से पांच पांच दिए लेकर लोगों से आने का आह्वान किया गया.साथ ही लोगों से निवेदन किया गया कि वे 22जनवरी को मंदिर परिसर में आकर सुंदरकांड सुनें, भजन सुनें और प्रसाद ग्रहण करें.सोसाइटी के सचिव वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि 22जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से सभी अभिभूत हैं.सैकडों सालों के संघर्ष के बाद यह पावन घड़ी आई है.ऐसे में सोसाइटी के निर्माणाधीन शिव शक्ति मंदिर में भी रामभक्त जुटेंगे और अपनी भक्ति में रमेंगे.उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह 9बजे से 11बजे तक सुंदरकांड का आयोजन होगा.उसके बाद सुबह 11बजे से 1बजे तक भजन आयोजित होगा. दोपहर दो बजे से प्रसाद वितरण होगा.शाम को सोसाइटी के घर घर से लोग पांच पांच दिए लेकर आएंगे और मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित करेंगे.
अक्षत कलश यात्रा में सोसाइटी के सचिव वीरेन्द्र तिवारी के साथ कैलाश पाठक, टीपी सिंह, एन केपी चौरसिया, आर प्रसाद, रितुराज और बच्चे उपस्थित थे.
Comments are closed.