ADITYAPUR NEWS : उद्यमियों के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरेंगेः इन्दर

आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की नई टीम ने ली शपथ

75

आदित्यपुर:आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) की नई टीम का प्रतिष्ठापन समारोह आज संपन्न हुआ. मौके पर आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य के उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह ने एसिया की नई टीम को शपथ दिलाई.

इसे भी पढ़ें :-Adityapur News :एसिया के चुनाव हेतु 29 उद्यमियों ने किया नामांकन अध्यक्ष पद के लिए इन्दर, महासचिव पद के लिए प्रवीण, कोषाध्यक्ष पद के लिए रतन लाल तथा ट्रस्टी पद के लिए खेतान व चर्तुभुज ने किया नामांकन

पॉलिसी बनाने में उद्यमियों का सुझाव महत्वपूर्णः उद्योग सचिव

उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए राज्य के उद्योग सचिव ने कहा कि सरकार उद्योग से संबंधित जो भी पॉलिसी बनाती है, उसमें उद्यमियों का सुझाव महत्वपूर्ण होता है. कई सुझावों को अमल पर लाया जाता है, तो कई सुझाव को अग्रसारित किया जाता है. और उद्योग विभाग बेहतर पॉलिसी के साथ उद्योग हित में का्म करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि कोविड की चुनौतियों से जूझने के बाद अभी हमारे पास अवसर भी है. चीन के जीडीपी में लगातार गिरावट आ रही है तथा भारत विश्व का बड़ा उत्पादक देश बन रहा है. वर्तमान समय में हमारी अर्थव्यवस्था 3.75 ट्रिलियन है, जिसे आने वाले दिनों में पाँच ट्रिलियन करने का लक्ष्य है. इसकी वजह से स्थानीय उद्योगों के लिए काफी संभावनायें है. और उद्योग विभाग उद्यमियों के हित में काम करेगा. एििसया और उद्योग विभाग बेहतर तालमेल के साथ उद्योग हित में काम कर सकते हैं. उन्होंने संतोष खेतान के नेतृत्ववाली एसिया की पुरानी टीम के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा इन्दर अग्रवाल के नेतृत्ववाली एसिया की नई टीम को शुभकामनाएं भी दी.

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Women’s University : एमएड में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल पर आवेदन जारी

ईएमसी के पास 30 हजार वर्गफीट भूमि पर बनेगा पॉर्किंगः प्रेमरंजन

जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने बताया कि जियाडा के द्वारा आदित्यपुर प्रक्षेत्र में ईएमसी के पास 30 हजार वर्गफीट जमीन पर पॉर्किंग का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो कि ढ़ावा सहित अन्य सुविधाओं से युक्त होगा. और वहां लगभग 100 गाड़ियों की पॉर्किंग की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में भी जियाडा गंभीर है तथा इस संबंध में आरसीडी विभाग के कन्सलटेंट के साथ उद्यमियों की बैठक संपन्न होने के बाद डीपीआर तैयार करने का काम होगा. उन्होंने एसिया की नई टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताया कि जियाडा और उद्यमियों का संबंध बेहतर रहेगा. और उद्यमियों की समस्या के निदान हेतु जियाडा भी तत्परतापूर्वक काम करेगा.

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News:लघु उधोग भारती के ऱाष्ट्रीय. अध्यक्ष पहुंचे जमशेदपुर

उद्यमियों के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरेंगेः इन्दर

एसिया के नए अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल ने आदित्यपुर के उद्यमियों की समस्या के निदान हेतु तत्पर रहने तथा उनके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करने की बात कही. जबकि एसिया के निवर्तमान अध्यक्ष संतोष खेतान ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय की वजह से उद्यमियों के समक्ष उत्पन्न परेशानियों की ओर उद्योग सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया.

इसे भी पढ़ें :-जमशेदपुर–एसिया के अध्यक्ष बने इंदर अग्रवाल

 ए लोग थे मौजूद

इस अवसर पर विद्युत महाप्रबन्धक श्रवण कुमार, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनन्द मूनका, पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, ऑटो कलस्टर के प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर, पूर्व महापौर अमित सिंह बॉबी, रमेश अग्रवाल, दिलीप गोयल, प्रवीण गुटगुटिया, दिव्याँशू सिन्हा, हरविन्दर सिंह, विमल कुमार सिंह, संजय सिंह, राजीव रंजन मुन्ना, चर्तुभुज केडिया, दीपक पंचामिया, मनोज चोपड़ा, तापस साहू, राजकुमार संघी, रतन लाल अग्रवाल, संतोख सिंह, संजय शर्मा, अश्विनी ठाकुर, सुधीर सिंह, सुबोध सिंह, पिंकेश महेश्वरी, मनोज हरनाथका, मनोज गुटगुटिया आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दीपक दोकानिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन दशरथ उपाध्याय ने किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More