आदित्यपुर.
सहारा गार्डन में दो पूजा समिति के बनने से मामला उलझता जा रहा है.एक तरफ 2022 पूजा समिति के अध्यक्ष तथा लाइसेंसी शशांक गांगुली की अध्यक्षता की बैठक से बनी समिति प्रशासन के निर्देश के इंतजार में पूजा संबंधित सारे काम रोक कर रखी है , दूसरी तरफ इस बैठक से 1 घंटा पहले बैठक कर बनाई गई समिति द्वारा प्रशासन के फैसले का इंतजार किए बिना चंदा भी काटा जा रहा है और पूजा संबंधित कार्यक्रमों की रूप रेखा के लिए बैठक भी कर रही है. सहारा वासी पशोपेश में हैं.इस तरह के बने माहौल से कोई भी खुश नहीं है.
सहारावासियों का कहना है कि जब 2022 के अध्यक्ष ने मीटिंग कॉल किया तो उसमें उपस्थित होकर अपनी दावेदारी पेश करते और सहारावसी जिनको योग्य समझते उनको 2023 की पूजा के अध्यक्ष, सचिव चुन लेते. यही सिस्टम है, लेकिन इनलोगों ने एक समानान्तर समिति बना ली है जो बिल्कुल गलत है.इस संबंध में लाइसेंसी शशांक गांगुली से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से अपने दायित्य का निर्वाह करते हुए प्रशासन को सारी जानकारी दे दी गई है और प्रशासन के निर्देशानुसार ही समिति काम करेगी. गांगुली ने स्थानीय पुलिस
और जिला प्रशासन से अपील की है कि सहारा गार्डन सिटी,आदित्यपुर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा हो इसकी पहल की जाए.
Comments are closed.