जमशेदपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के गणित विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला ऑन एल्जेब्रा एंड फ्लुइड डायनेमिक्स (IWAFD-2025) का सफलतापूर्वक समापन 25 अक्टूबर 2025 को हुआ। इस दौरान देश-विदेश से अनेक प्रतिष्ठित विद्वान, वक्ता, संकाय सदस्य और शोधार्थी उपस्थित रहे।
READ MORE :ADITYAPUR NEWS :एनआईटी जमशेदपुर में Algebra और Fluid Dynamics पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एयमन बदावी (Americal University of Sharjah, UAE) थे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाया। विशिष्ट अतिथियों में प्रोफेसर अली जबल्ला (American University of Sharjah, UAE), प्रोफेसर ओम प्रकाश (IIT पटना) और प्रोफेसर कोएली घोषाल (IIT खड़गपुर) शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एल्जेब्रा और फ्लुइड डायनेमिक्स के विभिन्न आधुनिक पहलुओं पर चर्चा की। इनमें शामिल थे: रिंग थ्योरी, लोकलाइजेशन, फिनाइट आइडियल कंडीशन्स, एल्जेब्रिक कोडिंग थ्योरी, एल्जेब्रिक नंबर थ्योरी और फ्लुइड डायनेमिक्स के गणितीय मॉडल।
कार्यशाला के धन्यवाद सत्र में डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा, संयोजक IWAFD-2025, ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रोफेसर गौतम सूत्रधर, निदेशक एनआईटी जमशेदपुर, का विशेष धन्यवाद किया, जिनके निरंतर प्रोत्साहन से यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम सफल हुआ।
डॉ. मिश्रा ने डॉ. राज नंदकेल्यार (गणित विभागाध्यक्ष) और डॉ. स्नेहासिस कुंडु (कार्यशाला समन्वयक) के मार्गदर्शन और नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी, जिज्ञासा और शोधोन्मुख दृष्टिकोण को भी विशेष रूप से उल्लेखनीय बताया।
छात्र एवं तकनीकी समिति के सदस्यों — सुश्री मेघा, सुश्री सलोनी गुप्ता, सुश्री सुष्मिता सरकार, श्री शरबन दास, श्री बिप्लब चटर्जी, एवं सुश्री सलोनी तिवारी — के अथक प्रयासों से पाँच दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संचालित हुई।
IWAFD-2025 का समापन वैश्विक ज्ञान-विनिमय और शैक्षणिक सहयोग की भावना के साथ हुआ। इस कार्यशाला ने पुनः यह प्रमाणित किया कि एनआईटी जमशेदपुर अनुसंधान, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

