आदित्यपुर में सोमवार को आदित्यपुर रजक समाज की ओर से आषाढ़ी (हरहरी) पूजा की गई।इस दौरान रजक समाज के लोगों ने महिला नेत्री शारदा देवी के नेतृत्व में आषाढ़ी हरहरी पूजा अर्चना कर खरकई नदी किनारे पौधे लगाए और राज्य व समाज के सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर समाज की ओर से निर्मित देवी मां की आषाढ़ी पूजा-अर्चना की गई. पूजा-अर्चना में लोगों ने समाज, घर परिवार राज्य व देश सुखी संपन्न रहे इसकी कामना की.इंद्रदेव से अच्छी बारिश और समाज के कल्याण की कामना हुई।
महिला नेत्री शारदा देवी ने बताया कि समाज के लोगों को मानना है कि आषाढ़ी पूजा करने से लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं. इस दौरान समाज के लोगों में एकजुटता देखते ही बनी. मौके पर समाज के लोगों द्वारा बकरे की पूजा कर कान छेदकर उसे छोड़ दिया जाता है. कार्यक्रम में सतीश बैठा, मनोज रजक, बिरेंद्र रजक, मदन रजक, रंजित रजक, सुरेश रजक, विक्रमादित्य कुमार, बबलू रजक, सूरज रजक, प्रमोद रजक, पूनम बैठा, अणु रजक समेत सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे.
Comments are closed.