जमशेदपुर।
आदित्यपुर, मंगलवार देर शाम गणेश उत्सव की धूम रही। अन्नपूर्णा मंदिर परिसर स्थित गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर किया और पूजा-अर्चना की।
गणेश पूजा समिति आरडीएक्स गजानंद बॉयज क्लब द्वारा आयोजित इस भव्य उत्सव में सांसद के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सांसद प्रतिनिधि केपी सोरेन, झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशीला तांती, माझी बाबा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सांसद जोबा माझी ने क्षेत्रवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना सर्वप्रथम होती है और इनके बिना कोई कार्य सफल नहीं हो सकता। उन्होंने अपने संबोधन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी दौरान आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भी उन्होंने आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि कांड्रा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है और जल्द ही आदित्यपुर स्टेशन पर भी कोरोना-पूर्व की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बहाल किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों की परेशानी दूर हो सके।
