Adityapur।
17 मई 2020 सहदेव सरदार के पुत्र राज सरदार का सालडीह घाट के निकट खरकई नदी मैं डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। उसके पश्चात पार्षद नील पदमा विश्वास एव समाजसेवी राकेश कुमार ने जिला प्रसासन से सरकारी मापदंड के अनुरूप राज्य आपदा मोचन निधि मद से मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने की मांग की थी मृतक के पिता सहदेव सरदार के बैंक के खाते मैं अनुग्रह अनुदान राशि दिनांक 20 मार्च 2022 को भुगतान कर दिया गया ।उपस्थित चंदन कुमार पवन महतो
Comments are closed.