जमशेदपुर। शहर की समाजिक व सांस्कृतिक संस्था कोल्हान मिथिला समाज जमशेदपुर द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 6 जुलाई 2025 को रोड नं.-14, राम मंदिर सामुदायिक भवन, आदित्यपुर-2 मे सुबह 10 बजे से किया जाएगा । शिविर के आयोजन को लेकर शनिवार को एक प्रेस वार्ता आदित्यपुर में आयोजित की गई। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पं. विपिन झा ने मीडिया को संबोधित करते हुए शिविर से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़ंगी, एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक झा एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. अविचल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
ADITYAPUR NEWS : कोल्हान मिथिला समाज द्वारा 6 जुलाई को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
प्रतिष्ठित चिकित्सकों की भागीदारी
इस विशेष चिकित्सा शिविर में शहर के कई प्रख्यात डॉक्टरों द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। इसमें जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट, हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।
शिविर में आने वाले प्रथम 25 मरीजों को मुफ्त चश्मा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच और मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।
आयोजन के संयोजक
इस शिविर के सफल आयोजन की ज़िम्मेदारी श्री अनिल झा (आदित्यपुर) और श्री पंकज राय को सौंपी गई है, जो पूरी तैयारी में जुटे हैं।
प्रेस वार्ता में उपस्थित गणमान्य
प्रेस वार्ता में पं. विपिन झा, आकाश चंद्र मिश्र, रंजीत झा, शिव चंद्र झा, अमर झा, चंदन झा, गोपालजी चौधरी, संजय झा, नवीन कुमार, देवेन्द्र झा, विवेकानंद झा (सोनारी), मिथिलेश झा, अमित चौधरी, शंकर नाथ झा, अनिल झा (गम्हरिया) सहित समाज के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम
शिविर के आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह है। आयोजकों ने अपील की है कि ज़रूरतमंद लोग अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं।