Adityapur News :समान काम को समान वेतन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गृहरक्षकों में हर्ष

347

आदित्यपुर.

समान कार्य को समान वेतन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का गृहरक्षकों(होमगार्ड) ने स्वागत किया है. इस संबंध में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रकाश पूर्ति के नेतृत्व में आदिवासी कल्याण समिति भवन परिसर में बैठक हुई. इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने औपचारिक रुप से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की जानकारी होमगार्ड जवानों को दी. साथ ही कहा कि अगर झारखंड में गृहरक्षकों के साथ अन्याय हुआ तो अगले साल रांची में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.

क्या है मामला

बता दें कि समान काम के लिए समान वेतन को लेकर एसोसिएशन की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

इस बैठक में मुख्य संरक्षक अजय प्रसाद को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप बिरुआ, चाईबासा जिला अध्यक्ष चरण चातर, राजू कुमार ओझा, कृष्ण सिंह, भगवान शाह और अन्य मौजूद रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More