
आदित्यपुर 503, आशियाना ट्रेड सेंटर, आदित्यपुर में सिडबी कलस्टर इनटिवेशन प्रोग्राम के तहत फाऊँड्री और फोर्ज़ इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज हॉट मेटल के हैंडलिंग की तकनीकी तथा इसमें संभावित खतरे को रोकने के संबंध में जानकारी दी गई. साथ हीं कार्यस्थल पर सामग्री की हैंडलिंग में अपेक्षित सुरक्षा उपायों और समान उठाने एवं स्थानांतरित करने वाले उपकरणों के संचाालन हेतु सुरक्षित कार्य विधि के संबंध में भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. वहीं, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और हेजार्ड्स के रोकथाम की तकनीकी से भी अवगत कराया गया. कार्यक्रम का संचालन करने वाली संस्था शेलकेयर प्रा0 लि0 के निदेशक (सेवानिवृत मुख्य कारखाना निरीक्षक) अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा औद्योगिक इकाईयों में कामगारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा श्रम कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु उद्योगों को सुझाव, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने का काम किया जा रहा है.