जमशेदपुर।
आदित्यपुर, गणेश चतुर्थी के अवसर पर आदित्यपुर कॉलोनी में भक्ति और उल्लास का माहौल है। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छोटे-बड़े पंडालों में भगवान गजानंद की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है।
आदित्यपुर-2 रोड नंबर 19 स्थित योद्धा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल का आयोजन किया गया। पंडाल का उद्घाटन स्थानीय व्यवसायी आरके सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस दौरान आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में खिरोद सरदार, लालबाबू सरदार और राकेश प्रसाद समेत कई सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
वहीं, आदित्यपुर-2 रोड नंबर 5 पर भी स्थानीय युवाओं ने छोटे पंडाल में गणेश प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा शुरू की। इस आयोजन की देखरेख अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव द्वारा की जा रही है।
उधर, आदित्यपुर-2 रोड नंबर 7 स्थित 7 स्टार बॉयज क्लब लगातार 12 वर्षों से गणेश पूजा का आयोजन करता आ रहा है। क्लब के सदस्य मोहित कुमार ने बताया कि पूजा का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जोड़ना है।
