ADITYAPUR NEWS :फाऊंड्री-फोर्ज इकाईयों की चार दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला शुरु, समापन 28 को

घटित होने वाली दुघर्टना व उससे सुरक्षित रहने के उपाय से रुबरु हुए वर्कर

0 148
AD POST

आदित्यपुर :सिडबी कलस्टर इनटिवेशन प्रोग्राम के तहत फाऊँड्री और फोर्ज़ इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 503, आशियाना ट्रेड सेंटर, आदित्यपुर में आज से शुरु हुई, जिसका समापन आगामी 28 मार्च को होगा. यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 4.15 बजे तक चलेगी. शेलकेयर प्रा0 लि0 द्वारा आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से आहूत इस कार्यशाला में कुल 35 प्रतिभागी शरीक हुए. कार्यशाला में सुदिशा फाऊँड्री, साईं मेटल, ब्लू स्टार मेलेबल, प्रवीण इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल फोर्ज, गैलेक्सी हाईड्रोलिक्स, खेतान विनियोग, लालचंद एंड सन्स, तर्जित फाऊँड्री, रिलायंस फेब्रिकेशन, विनायक फेरोकॉस्ट प्रा0 लि0, जेनिथ फोर्ज, बी डी इंडस्ट्री तथा अमलगम स्टील प्रा0 लि0 के वर्करों को फाऊँड्री और फोर्जिंग के समय घटित होने वाली दुघर्टनाएं तथा उससे सुरक्षित होने का उपाय बताया गया. साथ हीं उक्त प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले पीपीई, कार्यस्थल की साफ-सफाई प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले औजार और सामग्री को प्रयोग करने का तरीका भी बताया गया. प्रथम दिन की कार्यशाला की शुरुआत शेलकेयर प्रा0 लि. के अरुण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत मुख्य कारखाना निरीक्षक) तथा सेवानिवृत उप मुख्य कारखाना निरीक्षक व्योमकेश अमरेन्द्र कुमार ने किया.

AD POST

सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व कानूनी आवश्यकता का समावेश है शेलकेयरः अरुण मिश्रा

वहीं, शेलकेयर प्रा0 लि. के अरुण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत मुख्य कारखाना निरीक्षक) ने बताया कि शेलकेयर प्रा0 लि0 एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कानूनी आवश्यकता का समावेश है. यह औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कानूनी अनुपालन से जुड़ी सेवाएं और प्रशिक्षण प्रदान करती है. शेलकेयर प्रा0 लि0 40 से अधिक वर्षों के अनुभवी, सक्षम व समर्पित व्यक्तियों की टीम है. इसका उद्देश्य उद्योगों को व्यवसायिक और कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करके दुघर्टनाओं को रोकना तथा व्यवसाय की उत्पादकता का संवर्द्धन करना है. उन्होंने बताया कि शेलकेयर प्रा0 लि. लीगल ऑडिट, सुरक्षा ऑडिट, सुरक्षा प्रशिक्षण, सीएसएमएस अनुपालन, ऑन आऊट आपातकालीन योजना की तैयारी और व्यवसायिक स्वास्थ्य की निगरानी का काम भी करती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:47