Adityapur News :आदित्यपुर की बस्तियों में भी रहेगी दीवाली की रौनक, झारखंड सामाजिक कल्याण समिति ने मिट्टी के दीये और मोमबत्ती का किया वितरण
आदित्यपुर.
लोगों को बेसब्री से दीवाली का इंतजार है.क्या गरीब क्या अमीर सभी घरों की साफ सफाई में जुटे हैं. गरीब लोगों की बस्तियों में भी लोग किसी प्रकार की कमी से फीका न महसूस करे उसके लिए झारखंड सामाजिक कल्याण समिति ने पहल की है.समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल के नेतृत्व में जिला सरायकेला खरसावां के गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत आदित्यपुर 1 में बंता नगर एवं रेलवे कॉलोनी समीप बस्तियों में दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों के बीच मिट्टी के दीये व मोमबत्तियों और बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया गया.
इस मौके पर सामग्री मिलने पर बच्चों एवं महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई एवं सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना की. मौके पर संगीता देवी, पूनम कुमारी, राहुल पटेल, जितेंद्र मंडल, मंजू देवी आदि उपस्थित थे. इस वितरण में संतोष मंडल, संगीता देवी और अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Comments are closed.