
आदित्यपुर।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूरज ऑटो मोबाइल कंपनी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश उस समय विफल हो गई, जब कंपनी के ही कर्मचारियों ने सुरक्षागार्ड और एक कर्मी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला तांबे की प्लेट, लोहे के पत्ते और हथौड़ा चोरी से जुड़ा है।


Jamshedpur News :आदर्श नगर फेज 7 में बनेगी नई नाली, हुआ सर्वे
क्या हुआ था?
सुरक्षागार्ड प्रकाश यादव और कंपनी में काम करने वाला कर्मी आकाश पुष्टि ने आपसी मिलीभगत से कीमती कॉपर (तांबा) की प्लेटें, लोहे की सामग्री और हथौड़ा चुराने की कोशिश की। लेकिन कंपनी के सजग कर्मचारियों ने दोनों को समय रहते पकड़ लिया और आदित्यपुर थाना पुलिस को सौंप दिया।
Jamshedpur News :रेल सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर जीएम से मिले जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी
पुलिस कार्रवाई और प्राथमिकी:
इस मामले में कंपनी मालिक हरजीत सिंह (पिता: स्व. महेंद्र सिंह) ने 21 जून 2025 को आदित्यपुर थाना कांड संख्या 190/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह केस भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2)/317(2) BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चोरी किए गए सामान की सूची:
लोहा का पत्ती – 3 पीस.लोहा का अन्य सामान – 8 पीस,लोहे का हथौड़ा – 1 पीस,कॉपर वायर का बंडल – कीमती तांबे की सामग्री
थाना प्रभारी की पुष्टि:
थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित चोरी की कोशिश थी, जिसमें कंपनी के अंदर के लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।