SARAIKELA-KHARSAWA-आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड बैठक आयोजित , पदेन सदस्य सांसद गीता कोड़ा पहली बार शामिल, वार्ड पार्षदों ने सभी वार्डों में सांसद फंड देने की रखी मांग
सरायकेला-खऱसांवा।
आदित्यपुर नगर निगम नगर निगम की बोर्ड बैठक कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद तकरीबन 6 माह बाद आयोजित की गई, जिसमें पहली बार पदेन सदस्य सांसद गीता कोड़ा भी शामिल हुई, बैठक में कई एजेंटों पर चर्चा की गईं।
नगर निगम के आयोजित बोर्ड बैठक में सभी 35 वार्ड के पार्षदों द्वारा चयनित विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी गई, इस मौके पर सभी वार्ड पार्षदों ने पदेन सदस्य सांसद गीता कोड़ा से नगर निगम के सभी वार्डों में सांसद फंड आवंटित करने की मांग रखी ,वही पार्षदों ने सांसद गीता कोड़ा से नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण के उद्देश्य से प्राथमिकता के आधार पर कचरा डंपिंग यार्ड निर्माण कराए जाने की भी मांग रखी, बोर्ड बैठक में अब सभी वार्डों में 6 के बदले 10 सफाई कर्मियों को भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही दुर्गा पूजा और दीपावली से पूर्व निगम क्षेत्र में लगे सभी खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने और बड़े पैमाने पर साफ सफाई अभियान चलाए जाने का भी निर्णय लिया गया, बोर्ड बैठक में पदेन सदस्य सांसद गीता कोड़ा के अलावा मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद समेत सभी वार्ड के 35 वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
Comments are closed.