युवा इन्नोवेटर उधमी रोहित आनंद बने ईएमसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य, 7 सदस्यीय निदेशक मंडल गठित
जमशेदपुर।
ईएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर) में बुधवार को 3 उद्यमियों के द्वारा उद्योग लगाने के एग्रीमेंट करने के साथ ही उन्हें स्पेशल पर्पस व्हीकल कमेटी के निदेशक मंडल में जगह मिल गई है। जिससे ईएमसी के एसपीवी के निदेशक मंडल का 7 सदस्यीय कोरम पूरा हो गया है।
जानकारी देते हुए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने बताया कि ईएमसी को विधिवत संचालित करने के लिए 7 सदस्यीय एसपीवी कमेटी बनानी थी, जिसमें 4 सदस्य कम पड़ थे चूंकि एसपीवी कमेटी में उन्हें ही निदेशक बनाया था जो क्लस्टर में उद्योग लगाकर इसके शेयर होल्डर बनेंगे। एसपीवी कमेटी में पूर्व में 3 निदेशक थे जिनमें सुरेश सोंथालिया, आकाश कदम और के. मुरलीधरन शामिल हैं। वहीं आज रमेश कुमार अग्रवाल, साहिल धानुका, मनीष राज और युवा इनोवेटर उद्यमी रोहित आनंद ने ईएमसी क्लस्टर में उद्योग लगाने का एग्रीमेंट कर शेयर होल्डर भी बन गए हैं जिससे एसपीवी कमेटी की निदेशक मंडली का कोरम पूरा हो गया है।
Comments are closed.