सरायकेला।आदित्यपुर स्मॉल इण्डस्ट्री एसोसिएशन (ASIA) चुनाव संपन्न के साथ ही नतीजे आ गए है।चुनाव नतीजे के मुताबिक संतोष खेतान आदित्यपुर स्मॉल इण्डस्ट्री एसोसिएशन (ASIA) के अध्यक्ष संतोष खेतान चुन लिए गए है।संतोष खेतान को 261 वोट मिले है।जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजीव रंजन को 133 मत प्राप्त हुए है।कुल वैध मत 394 मिले है।
Comments are closed.