सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,3 मई
अभी मजदूर दिवस को बीते एक दिन भी नहीं हुआ था की मजदूरो को काम से बेदखल कर दिया गया ताज़ा मामला सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एनार रबर कंपनी का है जहा के कंपनी जी एम अभय कुमार समेत तकरीबन २० कंपनी के कर्मचारी और ६० ठेका मजुदुरो को बिना कारण और पूर्व सूचना के काम से निकाल दिया गया और आज से कंपनी के गेट को भी बंद कर दिया गया है इसे लेकर सभी कर्मचारी और ६० ठेका मजुदुरो ने प्रदर्शन करते हुए अपने हक के आवाज को बुलंद किया वही इन लोगो ने जब कंपनी प्रबंधन द्वारा से इस मसले पर जानकारी लेनी चाही तो इन मजदूरो को कोई सटीक जवाब नहीं दिया गया है वही अब मजदुर खुद को बेबस मान रहे है क्यूकी अब इनके सामने बेरोजगरी की समस्या आ गयी है

