सरायकेला।
समाजवादी नेता और आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय राम पारस सिन्हा की 9 वीं पुण्यतिथि आज आदित्यपुर- 2 रोड नंबर -10 स्थित “कल्याण कुंज” में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गईl
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से स्वर्गीय राम पारस सिन्हा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दीl
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा आदित्यपुर के 10 वरीय समाजसेवियों यथा सर्वश्री रविंद्र नाथ चौबे, प्रबोध मिश्रा, राम कुमार शर्मा ,परमानंद प्रसाद सिंह, श्रीमती शारदा देवी, एसडी प्रसाद, एसएन यादव, उमाशंकर राम को सामाजिक कार्यों में उनके सराहनीय योगदान को लेकर शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गयाl
साथ ही कार्यक्रम में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा जन सहयोग से प्राप्त सूची के आधार पर वार्ड संख्या -29 के 50 जरूरतमंद माताओं- बहनों के बीच वस्त्र वितरित किया गयाl लेकिन सैद्धांतिक निर्णय के कारण आदित्यपुर विकास समिति ने लाभुकों के साथ फोटो प्रेस या सोशल मीडिया में शेयर नहीं कियाl
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री अरविंद कुमार पप्पू ,मनमोहन सिंह राजपूत, एसडी प्रसाद, रामजी शर्मा, विजेंद्र प्रसाद, समरेंद्र नाथ तिवारी, सुरेश धारी ,सत्य प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, मिथिलेश झा, संजय यादव, अरविंद कुमार राय, रघुनाथ प्रसाद सिंह, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, जवाहर प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश, के एल यादव, फुलेश्वर शाह, मुंशी यादव, यूके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थेl
Comments are closed.