रामगढ़।
शनिवार की अहले सुबह जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी गाँव के फोरलेन सड़क पर एक ट्रक और इनोवा कार में सीधी भीड़त में दस लोगो की मौत हो गई है।मृतको में सभी इनोवा कार पर सवार थे।वही 10 लोगों की मौत होने की पुष्टि पुलिस ने की है। मरने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग रांची जिले के हटिया के निवासी थे। वे लोग आरा जिले के बिहिया गांव में अपने भगिना के मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं से लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
Comments are closed.