चाईबासा: सदर प्रखंड के सहायक अभियंता डी पी सोनकर को 4000 घूस लेते निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। भतार अभियंता को निगरानी विभाग की टीम अपने साथ जमशेदपुर ले गई। सदर प्रखंड के डिलियामिर्चा में ढाई लाख की राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा था ।जिसके संवेदक विक्रम तियू और बैरल तियू से सहायक अभियंता ने एमबी बुक करने के नाम पर 4000 घूस ले रहे थे। जिसे निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया निगरानी की टीम गिरफ्तार अभियंता से पूछताछ कर रही है । शाम 5:00 बजे निगरानी की टीम ने सहायक अभियंता को घूस लेते पकड़ा । सदर प्रखंड के योजनाओं में भारी पैमाने पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार हो रहा था ।जिसकी शिकायत संवेदक ने निगरानी विभाग से की थी । सवेदक की शिकायत को निगरानी विभाग ने अपने जांच में सही पाया और आज अभियंता को घुस की राशि दी जानी थी । सहायक अभियंता को संवेदक द्वारा घूस की राशि देने वर्षा में सहमति हुई थी ।पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर निगरानी की टीम ने सहायक अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया निगरानी की टीम गिरफ्तार सहायक अभियंता से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.