साहिबगंज.जिले के बरहरवा मे विद्युत विभाग के जेईई विदेश माझी और एसडीओ ओम प्रकाश चौहान के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह को दुमका एसीबी की टीम ने ₹5000 घूस लेते बड़वा स्टेशन चौक परिसर से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता बरहेट प्रखंड के पंचकटिया मनोज कुमार दा है। जिन्होंने 5 केवी का लाइन पूर्व में लिया था उसे जेईई और एसडीओ ने कनेक्शन को अवैध बताते हुए उनका कनेक्शन काट दिया था।जिसमे 13 मई को जांच के नाम बिजली कट ऑफ कर दिया।फिर उसी दिन जितेंद्र सिंह ने फोन कर ₹50 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसमें ₹40000 में डिल हुआ था। जिसके बाद शिकायतकर्ता मनोज कुमार दा ने दुमका एसीबी को शिकायत किया और यह कार्रवाई हुई है। जिस में मंगलवार की सुबह को पूरी टीम के साथ पहुंचकर सुपरवाईजर को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया।
