जमशेदपुर।
एंटी करप्शन व्यूरो ने मानगो नगर निगम के जूनियर अभियंता रोशन रंजन को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियंता को सोनारी स्थित ए सी बी कार्यलय में लाकर पुछताछ कर रही है। ए सी बी ने यह कार्रवाई मानगो के रोड नबंर -6 के रहने वाले मोहम्मद जमालुद्दीन के शिकायत पर की गई है।
मोहम्मद जमालुद्दीन ने ए सी बी में शिकायत की थी कि वे अपने जमीन पर मकान बना रहे है और मकान बनाने के लिए उन्होने मानगो नगर निगम मे नक्शा पास कराने के लिए आवेदन दिया था। नक्शा पास कराने के लिए जूनियर अभियंता रोशन रंजन ने 25 हजार रुपया की मांग की थी। इसकी शिकायत मोहम्मद जमालुद्दीन नें ए सी बी कार्यलय में लिखित शिकायत की थी। आरोप के सत्यापन हेतू पुलिस निरीक्षक को सत्यापन का कार्य सौपा गया। सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए ए सी बी ने उसे 5 हजार रुपया घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।उसके पास ए सी बी की टीम ने डेढ लाख रुपया अतिरीक्त रुपया भी बरामद की है।
