Aastha Special Trains: झारखंड के टाटा,रांची,बोकारो से Ayodhya के लिए चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन,जानें तारीख और शेड्यूल-रूट

1,262

रेलखबर। 22 जनवरी को आयोध्या में रामलल्ला का प्राण प्रतिष्ठा हो गया है। इसके साथ ही आम लोगो के लिए मंदिर खोल दिया गया है। वही आम लोग राम लल्ला को देखने जाए उन्हे आने जाने मे कोई परेशानी न हो उसे देखते हुए रेलवे ने कई आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अलग अलग स्टेशनो से आयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। यह ट्रेन टाटानगर ,रांची,बोकारो और ओडिशा के बालेश्वर से चालू होगी। यह ट्रेन गया -सासाराम- दिन दयाल उपाध्याय- वाराणसी के रास्ते आना जाना करेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway :टाटा- अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस और टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का बदला मार्ग

टाटानगर-दर्शननगर एक्सप्रेस

टाटानगर से 29 जनवरी और 19 फरवरी को टाटानगर-दर्शननगर स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन टाटानगर से दिन 11.50 में प्रस्थान कर दुसरे दिन अहले सुबह 3.20 में दर्शननगर पहुंचेगी। उसी प्रकार दर्शननगर से टाटानगर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी और 21 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दर्शननगर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात को 11 बजे टाटानगर पहुंच जाएगी ।आने जाने के क्रम में यह ट्रेन चांडिल, पुरूलिया, बोकारो स्टील सिटी,राजबेडा, नेता जी सुभाष चंद्र बोस (गोमो),कोडरमा,गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी,जौनपुर और अकबरपुर में होगा। यह ट्रेन में 22 कोच होंगे। जिसमे 20 स्लीपर क्लास और दो एक्सएलआर के होगे।

इसे भी पढ़े :-Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय

बोकारो स्टील सिटी-दर्शननगर एक्सप्रेस

बोकारो स्टील सिटी से 5 फरवरी और 26 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी-दर्शननगर स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से शाम के 3.15 में प्रस्थान कर दुसरे दिन अहले सुबह 3.20 में दर्शननगर पहुंचेगी। उसी प्रकार दर्शननगर से बोकारो स्टील सिटी के लिए यह स्पेशल ट्रेन 7 फ़रवरी और 29 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दर्शननगर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात को 7.35 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंच जाएगी ।आने जाने के क्रम में यह ट्रेन राजबेडा, नेता जी सुभाष चंद्र बोस (गोमो),कोडरमा,गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी,जौनपुर और अकबरपुर में होगा।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी

रांची-दर्शननगर एक्सप्रेस

रांची से 12 फरवरी को राँची- दर्शननगर स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन रांची से दिन 1 बजे में प्रस्थान कर दुसरे दिन अहले सुबह 3.20 में दर्शननगर पहुंचेगी। उसी प्रकार दर्शननगर से रांची के लिए यह स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दर्शननगर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात को 10.10 बजे रांची पहुंच जाएगी ।आने जाने के क्रम में यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी,राजबेडा, नेता जी सुभाष चंद्र बोस (गोमो),कोडरमा,गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी,जौनपुर और अकबरपुर में होगा।

इसे भी पढ़े:-SOUTH EASTERN RAILWAY :वंदेभारत एक्सप्रेस बनी है महिला यात्रियों की पहली पसंद

बालासोर-दर्शननगर एक्सप्रेस

बालासोर से 16 फरवरी को बालासोर- दर्शननगर स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन ओडिशा के बालासोर से दिन 10.30 में प्रस्थान कर दुसरे दिन अहले सुबह 3.20 में दर्शननगर पहुंचेगी। उसी प्रकार दर्शननगर से बालासोर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दर्शननगर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात को 1.05 बजे बालासोर पहुंच जाएगी ।आने जाने के क्रम में यह ट्रेन हिजली,मिदनापुर, विष्णुपुर, बाकूंडा,आद्रा, भोजूडीह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस (गोमो),कोडरमा,गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी,जौनपुर और अकबरपुर में होगा।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video

हावड़ा -आयोध्या एक्सप्रेस

हावड़ा से 05 फरवरी को हावड़ा-आयोध्या स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन हावड़ा से रात,को 8.00 में प्रस्थान कर दुसरे दिन 3.30 में आयोध्या पहुंचेगी। उसी प्रकार आयोध्या से हावड़ा के लिए यह स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आयोध्या से रात के 8.30 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन शाम को 5बजे हावड़ा पहुंच जाएगी ।आने जाने के क्रम में यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर , पुरूलिया, भोजूडीह नेता जी सुभाष चंद्र बोस (गोमो),कोडरमा,गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी में होगा।

*टाटानगर-आयोध्या एक्सप्रेस*

टाटानगर से 2 फरवरी को टाटानगर-आयोध्या स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन टाटानगर से दिन 2.50 में प्रस्थान कर दुसरे दिन अहले दिन 12.00 में आयोध्या पहुंचेगी। उसी प्रकार आयोध्या से टाटानगर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 04 फरवरी को प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आयोध्या से रात के 8.35 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन रात को 9.30 बजे टाटानगर पहुंच जाएगी ।आने जाने के क्रम में यह ट्रेन चक्रधरपुर – राउलकेला – हटिया- रांची-मूरी- बोकारो स्टील सिटी-राजबेडा- नेता जी सुभाष चंद्र बोस- (गोमो)-कोडरमा-गया-, डेहरी ऑनसोन, सासाराम-, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी में होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More