बीजेएनएन ब्यूरों ,नई दिल्ली ,19 मार्च
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार देर शाम को उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 6 राज्यों के लिए 19 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें बिहार के 5, जम्मू-कश्मीर के 2, झारखंड के 7, केरल और महाराष्ट्र के 2-2 और मध्य प्रदेश के 1 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
हालांकि पार्टी ने दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से राखी बिड़लान के नाम की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सिंह द्वारा इस सीट से अपना टिकट लौटाए जाने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि यह सीट राखी बिड़लान को मिल सकती है। वहीं, पार्टी ने बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ जेडीयू सरकार में मंत्री रहीं परवीन अमानुल्ला को टिकट दिया है।जबकि झारखंड के समाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला को खुटी से टिकट दिया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अब तक 287 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है
किसे मिला कहां से टिकट
बिहार
पटना साहिब से परवीन अमानुल्ला
सिवान से राहुल कीर्ति सिंह
वैशाली से राजमंगल प्रसाद
झांझरपुर से तिलिया देवी
सीतामढ़ी से किशोरी दास
जम्मू-कश्मीर
अंनतनाग से तनवीर मकबूल डार
जम्मू से हरबंस लाल भगत
झारखंड
खुंटी से दयामनी बारला
हजारीबाग से मिथिलेश कुमार डांगी
छतरा से कुमारी सीमा चंद्रवशी
पलामू से किशनधारी राम
कोडरमा से विजय चौरसिया
गिरिडीह से सुरजीत सिंह
रांची से अमानुल्ला अमन
केरल
वादाकारा से अली अकबर
पोन्नानी से श्लोक पीवी
महाराष्ट्र
लातूर से दीपरत्ना नीलांगेकर
कोल्हापुर से नारायण गुंडू पोवार
मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ से रमेश वर्मा
