जमशेदपुर ।आनंद मार्गी तात्विक रघुनाथ प्रसाद का निधन अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण आज टाटा मुख्य अस्पताल में हो गया वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे वे कदमा मोहनी कंपलेक्स में अपने परिवार के साथ रहते थे लगभग 90 वर्ष के थे आनंद मार्ग में उन्होंने आचार्य श्री क्षितिज जी से आनंद मार्ग की दीक्षा ली थी आनंद मार्ग के स्थापना काल से ही जुड़े हुए थे जमशेदपुर में भाटिया पार्क में प्रतिदिन लोगों को योग साधना की पाठ पढ़ाते थे एवं व्यवहारिक शिक्षा भी देते थे युवाओं को योग करने के लिए काफी प्रोत्साहित करते थे तात्विक रघुनाथ प्रसाद के 5 पुत्र एवं पुत्री है सबसे बड़े पुत्र राजेंद्र प्रसाद टाटा स्टील में कार्यरत हैं एवं बहु डॉक्टर आशु जमशेदपुर में आयुर्वेदिक डॉक्टर है कल 3 फरवरी को तात्विक रघुनाथ प्रसाद जी का आनंद मार्ग पद्धति से दाह संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर होगा होगा
Comments are closed.