विकास कुमार नई दिल्लीा
अब गंगा जल सीधे आप के घर पहुंचेगा। आप को ऋषिकेश और हरिद्वार जाने की जरूरत नहीं पडेगी। केंद्र सरकार जल्दं ही गंगा जल की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने जा रहा है।
केंद्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की सरकार अब ऋषिकेश और हरिद्वार से सीधे गंगा जल लोगों के घर पहुंचाया जाएगा। सरकार गंगा जल की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने जा रहा है। गंगा जल को डाक विभाग के मदद से घर घर पहुंचाया जाएगा। हालांकि अभी इस की किमत और योजना कब से शुरू होगा इस का खुलासा नहीं हुआ है। इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया को हरि झंडी दिखाई साथ ही उमंग एप व ई संर्पक नामक पोर्टल भी लॉच किया। वहीं उन्हो नें इस मौके पर डाक विभाग की उपलब्ध्यिा भी गिनाई।
गंगाजल की महिमा का गुणगान किसी से छिपा नहीं है। हिन्दू धर्म ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी धर्मो में माता गंगा का महत्त्वपूर्ण स्थान है। गंगा की महिमा युगों युगों से चली आ रही है। इसके जल को अमृत की संज्ञा दी गई। आज भी हरिद्वार के गंगाजल को लेने के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु पहुँचते है। सर्वमान्य तथ्य है कि युगों पहले भागीरथ जी गंगा की धारा को पृथ्वी पर लाये थे, भागीरथ जी गंगा की धरा को हिमालय के जिस मार्ग से लेकर मैदान में आए वह मार्ग जीवनदायनी दिव्य औषधियों व वनस्पतियों से भरा हुआ है। इस कारण भी गंगा जल को अमृततुल्य माना जाता है। धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा का अपने विशेष आध्यात्मिक महात्म्य है। हरिद्वार, प्रयाग, अवन्तिका तथा नासिक इन चार स्थानों पर महाकुम्भ की परंपरा भी सदियों पुरानी है। आज भी इन चार स्थानों में महाकुम्भ का विराट स्वरूप दिखाई देता है। पुराणों में भी इसका उल्लेख मिलता है। नारदीय पुराण में तीर्थयात्रा की विधि का उल्लेख करते हुए प्रयाग, कुरुक्षेत्रतथा हरिद्वार तीर्थ का विशेष महत्व बताया गया है।
