देवघर -सात दिनों में कुल8,55,915 देवतुल्य श्रद्धालुओं ने किया बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण:-उपायुक्त

देवघर।

मानसरोवर के समीप अवस्थित लाईव कन्ट्रोल रूम में उपायुक्त द्वारा श्रावणी मेला से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रवि कुमार एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के पहले साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान वहां उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रावणी मेला, 2019 में दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-23.07.2017 तक 7 दिनांें में कुल 8,55,914 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है; जिनमें 5,90,581 पुरूष, 2,31,097 महिलाएं, 34,236 बच्चें शामिल है इसके अलावे आंतरिक अर्घा से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6,34,814 रही। साथ हीं बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले 2,21,100 श्रद्धालु शामिल हैं।
●बाबा मंदिर से प्राप्त नगद आय दिनांक 17.07.2019 से 23.07.2019 तक....
वहीं बाबा मंदिर से प्राप्त आय की जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-23.07.2019 तक पिछले 07 दिनों में बाबा मंदिर की कुल आय 99,12,829 रूपये रही; जिसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का एक सिक्का एवं 02 ग्राम सोने का 06 सिक्कों, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 374, चाँदी का सिक्का 05 ग्राम का 309 की बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 81,38,500 रूपये है।
●देवतुल्य श्रद्धालुओं को खूब भा रही है टेंट सीटी की सुविधा….
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष मेला में आए देवतुल्य श्रद्धालु बहुतायात संख्या में निःशुल्क टेन्ट सिटी का प्रयोग कर रहे है एवं अभी तक इनकी संख्या 70,149 है। देवतुल्य श्रद्धालुओं हेतु टेंट सीटी में पेयजल, शौचालय, चार्जिंग, चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ हर संभव सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
●मेला क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था पर है प्रशासन की पैनी नजर…
उपायुक्त श्री राहुल कुुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इसके तहत 04 ड्रोन कैमरा, 316 सीसीटीवी कैमरा, 02 हीलियम बैलून, 15 हेण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। साथ हीं 13 की संख्या में डी.एस.एम.डी. मेटल डिटेक्टर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एैफ, एनडीआरएफ, एटीएस के साथ-साथ पुलिस बल के जवान व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
●देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए मुक्कमल स्वास्थ सुविधा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में....
इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में बात करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 26 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-23.07.2019 तक 07 दिनों में कुल 26,569 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है; जिनमें से 18,487 पुरूष, 6,705 महिलाएँ एवं 1,377 बच्चे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मेला के दौरान 593 बच्चों को पल्स पोलियो का टीका दिया गया है।
●स्वच्छता और सुुविधाओं पर सरकार व जिला प्रशासन की विशेष नजर….
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि कांवरियां पथ में दुम्मा से खिजुरियां तक पेयजल विभाग द्वारा 194 शौचालय, 109 स्नानागार, 15 प्याऊ, 92 इंद्र वर्षा, 105 नलकूप व 54 डस्टबीन लगाये गये है। इसके अलावे नगर निमग क्षेत्र अंतर्गत 144 शौचालय व 99 स्नानागार, पुलिस आवासन में 15 स्नानागार का निर्माण कराया गया है।
●बैद्यनाथ धाम से बासुकीाथ धाम तक निःशुल्क बस सेवा का खूब आनंद उठा रहे है श्रद्धालु…
मेला के दौरान परिवहन विभाग द्वारा अन्य राज्य से निबंधित प्राप्त प्रवेश शुल्क के रूप में 12,79,050 रुपये कर वसूली की प्राप्ति हुई है।
इसके अलावे निःशुल्क सीटी बसों (32 सीट वाली) की कुल संख्या 07 है, जो कि सरकारी बस स्टैंड से पूर्वाह्न 08ः00, पूर्वाह्न 10ः00, अपराह्न 12ः00, अपराह्न 02ः00, अपराह्न 04ः00 बजे और 06ः00 बजे संध्या पहले आओ पहले पाओ के आधारित पर जिला परिवहन कार्यालय से बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करती है।
●विद्युत विभाग द्वारा देवनगरी की साज-सज्जा का पूर्ण इंतजाम किया गया है….
विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को 07 दिनों में अभी तक कुल 386 आवेदन प्राप्त हुए हैं एवं इनके द्वारा 10,76,840 रूपये के राजस्व की वसूली की गयी है। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस श्रावणी मेला में 1400 विद्युत पोलों में स्पाईरल लाईट व रंगीन झालर लाईट लगाकर पूरे शहर को सुसज्जित किया गया है। साथ हीं 320 विद्युत आकृति व 42 बेहतरीन तोरण द्वारों का भी निर्माण कराया गया है।
●मेला क्षेत्र में मजबूती से कार्य कर रहा है सूचना जनसम्पर्क विभाग….
इसके अतिरिक्त उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 28 सूचना-सह-सहायता केन्द्र लगाये गये हैं; ताकि इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से बिछुडे हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों में अभी तक 7,652 खोये-पाये कांवरियों का निबंधन किया जा चुका है; जिनमें से 3,576 को उनके परिजनों से मिला दिया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के थकावट को दूर कर उनमें नई ऊर्जा और नई उत्साह का संचार करने हेतु 04 मंचो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे है।
●कांवरियां सहायता शिविर का कर रहा है प्रशंसा श्रद्धालु….
आर0मित्रा+2 विद्यालय परिसर में अवस्थित कांवरियां सहायता शिविर के माध्यम से अबतक 47 असहाय कांवरियों को दिया गया रेलवे पास। इसके अलावे 07 श्रद्धालुओं को आर्थिक मदद भी पहुंचाया गया है। कुल 800 रूपये की राशि असहाय कांवरियों के बीच वितरित की गयी है।
●विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की मुक्कमल व्यवस्था…
मेला के दौरान मंदिर परिसर से 07 पाॅकेटमारों व चोरों को गिरफ्तार किया गया एवं 200 रूपये व तीन मोबाईल बरामद किये गये।
●देवघर दर्शन की भव्यता खूब पंसद आ रही है श्रद्धालुओं को….
उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिवलोक परिसर में देवघर दर्शन की प्रतिकृति का निर्माण किया गया है, ताकि यहां आगन्तुक श्रद्धालु एक हीं जगह देवों की नगरी देवघर की प्रतिकृति का सुगम दर्शन कर सके।
●सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री कर रहे है श्रद्धालुओं की मदद….
इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ट्वीटर से प्राप्त 43 शिकायतों व सुझावों को 24 घंटे के अंदर निस्पादित किया गया है। साथ हीं जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवघर द्वारा मेला के दौरान अभी तक कुल 150 प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जा चुके हैं।
प्रेस वार्ता के पश्चात उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि देवों की नगरी देवघर में आने वाले दिनों में बहुतायात संख्या में कांवरियों का आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे तथा यहाँ आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी पूर्व से पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली गई हैं। साथ हीं उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी से मेला के दौरान सहयोग की बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात कही।

  • Related Posts

    Jamshedpur News :शहर के साहित्यकार स्वर्गीय मंजर कलीम पर लिखी गई पुस्तक का हुआ विमोचन

    जमशेदपुर अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील, जमशेदपुर तथा साहित्यिक संस्था ‘उर्दू भवन’ के संयुक्त तत्वाधान में कम्युनिटी सेंटर धातकीडीह, जमशेदपुर में विगत संध्या एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री…

    Read more

    Jamshedpur News:25वीं रामार्चा पूजा कल से, 11 को रुद्राभिषेक और महाप्रसाद वितरण

    जमशेदपुर। गुरुवार को, गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिष्टुपुर में रामार्चा पूजा आयोजित की जा रही है। यह पूजा जे. 42, बिष्टुपुर में आयोजित होगी। यह रामार्चा पूजा का…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि