JAMSHEDPUR NEWS :शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- उपायुक्त ने सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन का जताया आभार

144

जमशेदपुर।

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन -2022 में सफलता पूर्वक मतदान संपन्न होने के मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह उपायुक्त विजया जाधव ने मतदान कार्यों में लगाए गए अधिकारी, दण्डाधिकारी, कर्मी एवं मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाताओं से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। पूर्वी सिंहभूम जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि जिले में चारों चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई। मतदाताओं ने निर्भीक होकर भय मुक्त वातावरण में खुलकर अपने मत का प्रयोग किया।सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों एवं मीडिया को भी धन्यवाद दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर कहा कि
जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण का धन्यवाद साथ ही उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एनईपी डायरेक्टर, दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ एवं सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं जिले के समस्त अधिकारी व कर्मी जिनके अथक प्रयास से संपूर्ण जिले के विविध भौगोलिक चैलेंजिंग परिस्थितियों में शक्ति से मतदान कराया गया, जिले में किसी भी बूथ पर बगैर किसी बाधा के मतदान सम्पन्न हुआ, कोई भी विधि व्यवस्था भंग करने वाली विपरीत घटना नहीं हुई, सारे शिक्षक अन्य विभागों के कर्मी सारे अन्य कार्यालयों के कर्मी जिनकी मतदान के लिए प्रतिनियुक्ति की गई थी उन सभी का भी धन्यवाद। साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन करती हूं वहीं सभी विजेता प्रत्याशियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन समाज की बेहतरी के लिए करेंगे, जिला प्रशासन की ओर से भी उन्हें समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More