JAMSHEDPUR NEWS :आनंद मार्ग का A+ रक्तदान शिविर में 10 यूनिट ए पॉजिटिव रक्तदान
जमशेदपुर ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव (A+)ब्लड की कमी को देखते हुए आनंद मार्ग का ए पॉजिटिव रक्तदान शिविर
जमशेदपुर ।
जमशेदपुर ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड की कमी गर्मी के मौसम में ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता को देखते हुए 4 घंटे का ए पॉजिटिव रक्तदान शिविरआयोजित किया गया था। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल का A+ दान शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी ने रक्त दाताओं को सम्मानित किया।
JAMSHEDPUR -आनन्द मार्ग के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुनील आनन्द हुए सम्मानित
कल मासिक
61 वा रक्तदान शिविर
28 मई (शनिवार)2022 जमशेदपुर ब्लड बैंक में
रक्तदान-शिविर का आयोजन किया जा रहा है..अतः आप सभी दोस्तों से आग्रह है कि जो कोई भी अपना रक्तदान कर दूसरे जरूरतमंद के काम आना चाहते हैं वो कृपया रक्तदान जरूर करें…*
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल
जमशेदपुर
(जो भी रक्तदाता है इस रक्तदान शिविर में भाग लेते हैं उन लोगों के बीच पौधा देखकर संस्था सम्मानित करती है)
Comments are closed.