BIHAR NEWS :84 लाख के इनामी नक्सली शीर्ष नेता संदीप यादव की मौत

385

गया।
बिहार के  गया जिले के लुटुआ थानांतर्गत जंगल में इनामी माओवादी नेता संदीप यादव की मौत हुई है. आशंका जतायी जा रही है जहर देकर विश्वासघात किया गया है. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) बाबूराम डीह गांव का रहने वाल था. बांकेबाजार प्रखंड के रहने वाले संदीप की पत्नी शिक्षिका है.

गयाः बिहार के गया जिले के लुटुआ थानांतर्गत जंगल में 84 लाख के इनामी माओवादी संदीप यादव की बीमारी से मौत हुई है. आशंका जतायी जा रही है जहर देकर विश्वासघात किया गया है. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) बाबूराम डीह गांव का रहने वाल था. बांकेबाजार प्रखंड के रहने वाले संदीप की पत्नी शिक्षिका है.
बरामद हुए नक्सली सामान500 नक्सली कांड दर्जः बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में करीब 500 नक्सली कांड दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की पुलिस के द्वारा रखे गए इनामों को जोड़ दिया तो संदीप उर्फ विजय 84 लाख का इनामी माओवादी था. करीब 3 दशकों से बिहार झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में विध्वंसक कांडों को अंजाम दिया था. बिहार में इसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.”संदीप कुमार उर्फ विजय यादव की मौत की सूचना मिली है. बीमारी से ही उसकी मौत होने की सूचना मिल रही है. पूरी तरह से मामले का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा के जवान मामले की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.”- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया
ईडी कर चुकी है संपत्ति जब्तः बता दें कि 4 साल पहले 2018 को प्रवर्तन निदेशालय की टीम नक्सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव उर्फ रूपेश की 86 लाख मूल्य की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया था. जब्त संपत्ति में भूखंड और फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपया प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आंकी गयी थी. ईडी की ओर से यह जब्ती बिहार के गया और औरंगाबाद क्षेत्र से की गई थी. झारखंड सरकार ने इसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा है.पढ़ें-मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाशपढ़ें- लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश थी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More