रांची : परिष्कृत ल्यूब्रिकेंट्स की विश्व में अग्रणी कंपनी शैल ने हाल ही में एक्सकॉन 2022 के दौरान डिजिटल एवं फ्लुइड के विश्वसनीय सॉल्यूशंस की पूरी रेंज उतार दी। शैल ने इस आयोजन के दौरान दो स्टॉल्स के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज की जहां निर्माण एवं खनन उत्पादों, सेवाओं और डिजिटल सॉल्यूशंस की पूरी रेंज पेश की गई।
आयोजन का मुख्य आकर्षण शैल ल्यूबआप्टिमाइजर था जिसे जयदीप शेखर, प्रबंध निदेशक, एशिया एवं ईएमईएआर, टेरेक्स मैटेरियल्स प्रोसेसिंग ने लॉन्च किया और नए युग के टेलीमैटिक्स सॉल्यूशंस मशीनमैक्स एवं शैल रिमोट सेंस के लाइव डैशबोर्ड ने भी ध्यान खींचा।
एक्सकॉन में शैल के उत्पादों एवं सेवाओं की रेंज पर टिप्पणी करते हुए शैल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया की कंट्री हैड देबांजलि सेनगुप्ता ने कहा,”अपने सहयोगियों, मूल निर्माताओं और अंतिम पंक्ति के उपभोक्ता के लिए कीमती सेवाएं देना हमारे व्यसाय की धुरी है और हमें क्वालिटी और प्रदर्शन के नए मानक कायम करने पर गर्व है। हम ल्यूब्रिकेंट्स के मामले में अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ सॉल्यूशंस दे रहे हैं और साथ ही ग्राहकों को ऐसे झंझट मुक्त आपरेशंस डिजाइन करने में मदद कर रहे हैं जिनसे आन—साइट और आफ—साइट दोनों ही जगहों पर मालिकाना लागत कम होती है। हमने अपने निर्माण एवं खनन सेक्टरों के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और हम 2022 में अपने फ्लुइड विश्वसनीयता और डिजिटल सॉल्यूशंस को कई गुना बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।”
शैल के फ्लुइड विश्सनीयता सॉल्यूशंस से ग्राहकों को उनकी ल्यूब्रिकेशन संबंधी चुनौतियों जैसे कंटामिनेशन, वाटर वार्निश आदि हटाने में मदद मदद मिलती है। ल्यूब्रिकेंट्स ट्रीटमेंट्स के अभाव में संचालन और रखरखाव लागत बढ़ती है और अचानक संचालन बंद होने की स्थिति पैदा होने की नौबत बढ़ती है। शैल का ल्यूबआप्टिमाइजर शैल का ताजा फ्लुइड विश्वसनीय सॉल्यूशन है जो संचालन को आसान बनाने, डाउन टाइम करने और उपकरण को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है।
शैल ने अत्याधुनिक सेंसर आधारित डिजिटल सॉल्यूशंस मशीनमैक्स और रिमोट सेंस के लाइव डैशबोर्ड भी शोकेस किए। मशीनमैक्स से कंपनियों को इंटलीजेंट सेंसरों और अगली पीढ़ी के एनेलेटिक्स से हाईवे फ्लीट की कुशलता और मुनाफा अधिकतम करने में सहायता दी है और शैल रिमोट सेंस नए जमाने की रिमोट कंडिशन मॉनिटरिंग सर्विस है जो आयल सेंसर्स, डेटा साइंस और एनेलेटिक्स से ग्राहकों को हर समय ल्यूब्रिकेंट्स एवं उपकरण की स्थिति की गहरी समझ मिलती है। रिमोट सेंस की दूरगामी स्थिति जानने की क्षमता से ग्राहक अचानक होनी वाली संचालन रुकावट या ब्रेकडाउंस से बच जाते हैं।
अपने सॉल्यूशंस और मजबूत पोर्टफोलियो से शैल ने यह दिखाया कि संचालन की अदृश्य क्षमताएं क्या होती है और किस तरह से मालिकाना लागत कम करते हुए निर्माण और खनन सेक्टरों में बचत की नई संभावनाएं पैदा की जा सकती हैं।
एक्सकॉन में शैल के पैवेलियंस का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों, दीपक शेट्टी, सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, जेसीबी इंडिया और सेंथिल कुमार, प्रबंध निदेशक, प्रोपेल इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटड ने किया।
आयोेजन में पुष्ट सॉल्यूशन शैल रिमुला R5 LE इंजन आयल भी पेश किया गया जो एक्सटेंडेड ड्रेन इंटरवल्स के माध्यम से 1% से अधिक की ईंधन बचत करता है। शैल गैडस S3 V460D 2 हैवी ड्यूटी ग्रीज़ भी पेश की गई जिसने दुनियाभर में ग्रीज की खपत और ग्रीज की बढ़त से साल दर साल कंपोनेंट लाइफ बढ़ाकर 30 करोड़ रु से अधिक की बचत कराई है।
एक्सकॉन में शैल ने एक और बढ़िया समाधान पेश किया। शैल का वेस्ट आयल मैनेजमेंट सॉल्यूशन पेश किया गया जिससे ग्राहक अपने अनुपालन एवं सस्टेनेबिलिटी लक्ष्य हासिल करते हैं।
एक्सकॉन में शैल के पैवेलियन में दिखाए गए कुछ आकर्षण इस प्रकार रहे:
विश्सनीयता सॉल्यूशंकस:
o शैल ल्यूबआप्टिमाइजर(फ्लुइड विश्वसनीयता सॉल्यूशंस)
o शैल ल्यूबएनेलिस्ट (आयल एनेलिसिस सॉल्यूशंस)
o शैल ल्यूबएक्सपर्ट (इक्यूपमेंट निरीक्षण एवं निगरानी)
सेंसर आधारित डिजिटल सॉल्यूशंस:
o मशीनमैक्स (इक्यूपमेंट टेलीमैटिक्स)
o शैल रिमोट सेंस (लाइव आयल कंडिशन मॉनिटरिंग)
वैकल्पिक एनर्जी एवं सस्टेनेबिलिटी सॉल्यूशंस:
o वेस्ट आयल मैनेजमेंट: अवशिष्ट आयल का समझदार निस्तारण
o सौर एनर्जी : कार्बन फुटप्रिंट और एनर्जी बिल कम करने के लिए सौर एनर्जी के समाधान
o एलएनजी: ग्राहकों को एलएनजी ईंधन आपूर्ति
उन्नत उत्पाद
o शैल रिमुला R5 LE इंजन आयल्स ( आयल लाइफ बढ़ाने वाला और 1% से अधिक इंधन बचत करने में सहायक)
o शैल गैडस S3 हैवी ड्यूटी ग्रीज( एक्सटेंडेड ग्रीज एवं कंपोनेंट लाइफ)
o शैल टेलस S2/S3 हाइड्रोलिक आयल्स (अधिक आयल लाइफ एवं श्रेष्ठ पंप प्रोटेक्शन
Comments are closed.