Eastern Railway :27 से 30 मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग,बिहार,उत्तर प्रदेश के इन ट्रेंनों किया गया रद्द ,देखे लिस्ट
रेल खबर।
बंगाल से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले रेल यात्रियो की परेशानी खत्म होते नजर नही आ रही है। तीन पहले कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पटना -आसनसोल रेल खंड के बड़हिया स्टेशन में 36 घंटे से अधिक रेल चक्का जाम का असर का कई ट्रेनों को रद्द के साथ मार्ग बदलने की समस्या से जुझ रहे रेल यात्रियों को फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान रेलखंड पर स्थित बन्डेल, आदिसप्तग्राम व मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के कारण रेलवे पावर सह ट्रॉफिक ब्ल़ॉक करने जा रहा है। यह कार्य 27 मई से शुरु होकर 30 मई तक चलेगा। इस कारण पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुँचने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।वही कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है।वही कुछ के समय में आंशिक परिवरतन किया गया है।इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। वही इस कारण हावड़ा -जयनगर -हावड़ा , सियालदाह -सहरसा-सियालदाह,सियालदाह -बलिया- सियालदाहाह ,सियालदाह -जयनगर -सियालदाह गंगासागर एक्सप्रेस , सहित कई ट्रेंन प्रभावित होगी।
अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा -जयनगर एक्सप्रेस को 25 मई से 30 मई तक हावड़ा से रद्द कर दिया गया हैं।वही गाड़ी संख्या 13032 जयनगर -हावड़ा एक्सप्रेस को 26 मई से 31 मई तक जयनगर से रद्द कर दिया गया हैं।वही गाड़ी संख्या 13163 सियालदाह – सहरसा एक्सप्रेस को 27 और 28 मई को सियालदाह से रद्द कर दिया गया है। वही गाड़ी संख्या 13164 को सहरसा -सियालदाह एक्सप्रेस को 28 मई और 29 मई को सहरसा से रद्द कर दिया गया है।वही गाड़ी संख्या 13105 सियालदाह – बालिया एक्सप्रेस को 26 मई से 30 मई तक सियालदाह से और गाड़ी संख्या 13106 बलिया – सियालदाह एक्सप्रेस को 27 मई से 31 मई तक बलिया से रद्द कर दिया गया हैं।वही गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा -मोकामो एक्सप्रेस 26 मई से 29 मई तक हावड़ा से रद्द रहेगी। वही गाड़ी संख्या 13030 मोकामो -हावड़ा एक्सप्रेस 27 मई से 30 मई तक मोकामो से रद्द रहेगी।
देखें लिस्ट
Comments are closed.