Jamshedpur Police Success : मोबाइल चोरी करने के शक ने इमरान ने ली अपने दोस्त की जान

240

जमशेदपुर।

मानगो के दाईगुट्टू  रहने वाले गुलशन चौधरी के हत्या के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया हैं। पुलिस ने मानगो के जवाहरनगर के रोड नबंर -14 के  रहने वाले  गुलशन चौधरी के दोस्त सहित उसके पांच साथियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो के पास हत्या मे प्रयुक्त किया गया चाकु, काटी लगा चाकू,कांटी लगा पटरा. पत्थर बरमद कर लिया हैं।  इसके साथ ही पुरे मामले का पुलिस उदभेदन कर दिया है। इस मामले में सिटी एस पी विजय शकंर ने बताया कि  गुलशन की हत्या के बाद डी एस पी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने शव बरमद होने के बाद तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए इस मामले मे पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होने बताया कि इमरान और गुलशन दोस्त थे। एक दिन बैठकी में इमरान का मोबाईल और कुछ रुपए गायब हो गए थे। इमरान को शक था कि गुलशन ने उसके पैसे और मोबाईल को चोरी कर लिए है। उसने उसी को लेकर गुलशन स पैसे मांग रहा था। जबकि  गुलशन पैसा देने से इनकार कर दिया। उसके बाद उसने  लिफ्ट के बहाने उसका अपहरण कर लिया। और मानगो के जवाहरनगर के रोड नबंर -14 सें उससे  पैसा की मांग की । गुलशन ने उसे कहा कि वह उसका मोबाईल और पैसा नही चोरी नही की  है। इस दौरान उससे को मारा गया। जबकि वह मर गया तो उसने झाड़ियो के पीछे उसका शव फेंक कर फरार हो गया। सिटी एस पी ने बताया कि इमरान  ब्राउन सुगर का कारोबार करता था। और पहले भी जेलजा चुका हैं। उन्होने बताया कि इस मामले मे इमरान के अलावे ,मोहम्मद शमशाद, परवेज अंसारी.मोहम्मद शाकिब और दानिश खां को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की और  भी  तफ्तीश कर रही हैं। इस मामले में जो वांछित है उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More