जमशेदपुर।
टाटा – कटिहार से पांच ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर 22 मई से पटना -आसनसोल रेलखंड के बड़हिया स्टेशन में स्थानिय लोगो के द्रारा रेल चक्का जाम का असर दुसरा दिन भी देखने को मिला। आज भी उस मार्ग होकर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। वही कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जा रहा हैं। बंगाल , बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम से इस मार्ग होकर चलने वाली कई गाड़ियों प्रभावित हुई है। टाटा से सुबह प्रस्थान करने वाली टाटा -दानापुर के बाद टाटा से रात को टाटा – थावे जाने वाली गाड़ी संख्या 18181 टाटा -थावे को रद्द कर दिया गया हैं। इसके अलावे गाड़ी संख्या 22213 शालीमार – पटना दुरंतो 23 मई को शालीमार से और 24 मई को , गाड़ी संख्या 22214 पटना – शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस 24 मई को पटना से , गाड़ी संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 मई को हटिया से और गाड़ी संख्या 18621 पटना -हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से 24 मई को पटना रद्द रहेगी
मालूम हो कि पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर चल रहे धरना-प्रदर्शन के कारण आज टाटा – से दानापुर चलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यही नही इस आसनसोल – पटना मार्ग पर चलने वाली 13 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। वही आज सुबह दानापुर से खुलन वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर – टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस पटना – गया – क्यूल के रास्ते आसनसोल होते हुए टाटा आएगी। वही 22 मई की रात टाटा से चली गाड़ी संख्या 28182 टाटा -कटिहार एक्सप्रेस क्यूल , जमालपुर,मुगेंर के रास्ते कटिहार जाएगी।वही 22 मई को दुर्ग से राजेन्द्रनगर के लिए चली गाड़ी संख्या -13287 दुर्ग – राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधानखंटा -घनबाद – गया के रास्ते पटना होते हुए राजेन्द्रनगर जाएगी।वही 22 मई को राजेन्द्रनगर से दुर्ग से लिए चली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर – दुर्ग दक्षिणबिहार एक्स प्रेस दुर्ग बख्तियारपुर – राजगीर -क्यूल-आसनसोले होते टाटा आएगी।
Comments are closed.