Jamshedpur News :घोड़ाबंधा में बूथ कैपचरिंग की संभावना, बूथ संख्या 606 एवं 607 को स्थानांतरित करने की उठी माँग
जिला परिषद प्रत्याशी अंकित आनंद ने राज्य निर्वाचन आयोग को किया ट्वीट
जमशेदपुर।
बूथ कैपचरिंग और फ़र्ज़ी वोटिंग की संभावना व्यक्त करते हुए जिला परिषद संख्या पांच अंतर्गत पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 606 एवं 607 को स्थानांतरित करने की माँग उठी है। घोड़ाबंधा पुलिस टीओपी में बनी उक्त मतदान केंद्र को असुरक्षित बताते हुए जिला परिषद प्रत्याशी अंकित आनंद ने राज्य चुनाव आयोग और जिला उपायुक्त से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। शुक्रवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग को ट्वीट करते हुए जिला परिषद प्रत्याशी अंकित आनंद ने चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किये है। कहा की एक प्रत्याशी के रिश्तेदार के घर की बाउंड्री से सटी पुलिस टीओपी को मतदान केंद्र बनाया गया है जो निर्वाचन की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कहा की, पिछली इतिहास पर गौर करें तो घोड़ाबंधा के ही एक प्रत्याशी पर मतगणना के दौरान धाँधली करवाने के कथित आरोप लग चुके हैं। ऐसे में इसकी पुनरावृत्ति रोकना बड़ी चुनौती होगी। इस मामले में अंकित आनंद ने राज्य निर्वाचन आयोग और जिला उपायुक्त से शीघ्र हस्तक्षेप और उचित निर्णय लेने का आग्रह किया गया है
Comments are closed.