Madhubani News :काँग्रेस के किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र को मारी गोली. गोलीकांड में 4 घायल, 5 लोग हिरासत में

187

 

अजय धारी सिंह

मधुबनी। बिहार काँग्रेस के किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार के पुत्र पर सोमवार को अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गाँव की है. गोलीकांड में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हुए जबकि सोमवार देर रात तक 5 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

घटना उस वक्त हुई जब ये चारो शाम ढलने से पहले आम के बगीचे से वापस घर लौट रहे थे. उस समय जब तक यह लोग कुछ समझ पाते या भाग पातें तब तक घात लगाए अपराधियों ने घेरकर अंधाधुंध गोलीबारी चालू कर दी. गोलीबारी में काँग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र कल्याण कुमार(25 वर्ष), आलोक रंजन(28 वर्ष), शिवम ठाकुर(15 वर्ष) और राहुल कुमार(20 वर्ष) नाम के कुल 4 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गाँव में सनसनी फैल गयी और चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोलीबारी की आवाज सुनकर गाँव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग कर दी. गोलीबारी से बचने के लिये सभी लोग घर की ओर भागे और जान बचाई.

गाँव के लोगों को आते देखकर अपराधी वहाँ से फरार हो गए. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई सूचना पाते ही थाना तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर तुरंत पहुँच गयी. अपराधियों के भागने के बाद गोलीकांड में घायल हुए सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल मे ले जाया गया जहाँ घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. वहाँ से सभी घायलो को मधुबनी के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है. चारो घायल युवको मे से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घायल के पिता हिमांशु कुमार ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. हम प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष होने को ले को लेकर कई बार धान अधिप्राप्ति मे अनियमितता के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थें.जिसके कारण लगातार मुझे धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत वो पुलिस प्रशासन से करते रहते थे. गोलीबारी में घायल सभी लोग मेरा साथ देते थे. आज मौका पाकर आम के बगीचे से आ रहे हैं बच्चों पर अपराधियों ने गोली चला दी. आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार को निशाना बना कर हत्या का प्रयास किया जा चूका है, पर उनकी जान बच गयी. पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस छापेमारी में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी सोमवार देर रात तक कर ली. जबकि अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More