जमशेदपुरः को- ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षकों ने आगामी 3 अगस्त को होने वाले संविदा के आधार पर नई इंटरमिडीएट शिक्षक बहाली का विरोध करने का निर्णय लिया है. बताया जाता है कि संविदा के आधार पर 6 माह पहले बहाल हुए 24 शिक्षको को को-ऑपरेटिव कॉलेज से बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया है और फिर से कोल्हान विश्व विश्वविद्यालय संविदा के आधार पर नये शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. जिसके लिए 3 व 4 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसको लेकर हटाये गये शिक्षकों में रोष देखा जा रहा है. इस सबंध मे शिक्षक राकेश पाण्डेय ने कहा कि 24 शिक्षकों की बहाली 6 माह पहले संविदा के आधार पर बहाली ली गई थी. लेकिन एक माह पहले उनलोगों से पुनः बायो डाटा मांगा गया और कहा गया कि उन लोगों की नियुक्ती पुनः की जाएगी. श्री पाण्डेय ने बताया कि उनके द्वारा लगातार 6 माह से काम कराया गया, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया. वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय और को-ऑपरेटिव कॉलेज ने फिर से 3 और 4 अगस्त को नय़े इंटरमिडीएट शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया निकाल दिया है. इसलिए कॉलेज के सारे शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में नये शिक्षकों की बहाली होने नहीं दी जाएगी.
Comments are closed.